Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसांसद पुत्र पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, पत्नी पर लगाया...

सांसद पुत्र पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, पत्नी पर लगाया गोली चलवाने का आरोप

लखनऊः मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर बेटे आयुष पर हुई फायरिंग के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है। आयुष का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी अंकिता के कहने पर साले आदर्श ने उन पर गोली चलाई थी। सांसद पुत्र ने खुद को निर्दोष बताते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आयुष द्वारा कहा गया है कि इस शादी को लेकर उसके परिजन खिलाफ थे, लेकिन परिवार की रजामंदी के बिना उसने अंकिता से शादी की थी। कुछ दिन बाद उसकी पत्नी का भेद खुलने लगा। आरोप यह भी है कि अंकिता ने एक और शादी की थी, अभी तक उससे उसका तलाक नहीं हुआ है। अंकिता ने उसे धमकी दी थी कि उसे और उसके परिवार को बर्बाद करके रहेगी।

यह भी पढ़ेंःदर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, 22 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म…

वहीं इस मामले में सांसद कौशल किशोर की पत्नी जयदेवी ने कहा कि उसके बेटे को जबरन फंसाया गया है। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकाडाउन में अंकिता ने उनके बेटे को फंसाया है। आयुष सिर्फ 19 साल का है, जबकि अंकिता की उम्र करीब 25 साल की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह जानती थी कि वह सांसद का बेटा है, इसी वजह से उसे अपने जाल में फंसाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें