Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeआस्थाBhasma Aarti booking :महाकाल मंदिर में भस्म आरती बुकिंग की नई व्यवस्था,...

Bhasma Aarti booking :महाकाल मंदिर में भस्म आरती बुकिंग की नई व्यवस्था, तीन महीने पहले से होगी एडवांस बुकिंग

Ujjain : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली Bhasma Aarti Booking  व्यवस्था को और ज्यादा पारदर्शी, सुगम और सुचारू बनाने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। बता दें, इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई हैं। साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी।

कलेक्टर ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए कलेक्टर सिंह ने बताया कि, नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान सकेंगे। जिसमें हर माहिने की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। साथ ही उसके आगमी 3 माह के लिए Bhasma Aarti booking ओपन रहेगी। वहीं, श्रद्धालुओं को अपनी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी। श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे और अगर 24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट नही किया गया तो श्रद्धालु की रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी।

श्रद्धालु इस तरह से बुक करें भस्म आरती  

श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Mp Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू का अलर्ट

5 जून को पूरी तरह से बंद होगी पुरानी व्यवस्था  

भस्म आरती की बुकिंग की पुरानी व्यवस्था को 15 जून तक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि, पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग फूल हो जाती थी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी। नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें