Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: नए पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर बोले- बख्शे नहीं जाएंगे माहौल बिगाड़ने...

Lucknow: नए पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर बोले- बख्शे नहीं जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले

लखनऊ: सूबे की राजधानी में अपराधी और ट्रैफिक समस्या से निदान दिलाने की बात नए पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में पत्रकारों से कही। नए पुलिस आयुक्त दोपहर 1ः00 बजे मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने पत्रकारों के सवालों को लेने से मना किया और कहा कि लखनऊ को समझने दीजिए फिर आपके सवालों के जवाब दूंगा। लेकिन जब पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगा दी तो उन्होंने चुनिंदा सवालों के जवाब दिए। अपराध पर शिरोडकर ने सरकार की तारीफ की। नए पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा कि सरकार की अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल पहुंचाने की योजना को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना पद पर तैनात एसबी शिरोडकर ने सुबह आयुक्त लखनऊ का पद संभाल लिया।

अपराध को जड़ से खत्म करना प्राथमिकता –

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की अपराध को जड़ से खत्म करना ही प्राथमिकता रहेगी। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे वह किसी भी समूह व समुदाय के हों। शहर के अंदर कई चैराहों पर भीषण जाम लगने व लखनऊ-कानपुर और अयोध्या हाईवे पर ट्रैफिक की समस्या पर नए आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा कि इसको लेकर थोड़ा समय चाहिए। इसका समाधान करने के लिए विशेषज्ञों के साथ चर्चाकर समाधान खाजा जाएगा।

ये भी पढ़ें..CWG 2022 : अचिंता शुली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड,…

धार्मिक कार्यक्रमों पर रहेगी नजर –

पुलिस आयुक्त ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों पर सीधी नजर रखी जाएगी। कांवड़ यात्रा हो या मुहर्रम जुलूस सभी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और ये दोनों धार्मिक कार्यक्रम शांति से निपटाए जाएंगे।

बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार जल्द –

लखनऊ के नए पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा कि लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या को सुधारने के लिए विषेषज्ञों के साथ बैठक कर समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में जो भी खामियां निकल के आएंगी उनको दूर किया जाएगा, ताकि लोगों को सुगम यातायात मिल सके।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें