Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअब Jharkhand में मिलेगी न्यूरोलाॅजी की आधुनिक चिकित्सा, कांके में बनेगा 500...

अब Jharkhand में मिलेगी न्यूरोलाॅजी की आधुनिक चिकित्सा, कांके में बनेगा 500 बेड का अस्पताल

cip-ranchi

रांचीः झारखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें न्यूरोलाॅजी से संबंधित दिक्कतों के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। कांके में ही अब उन्हें न्यूरोलाॅजी से संबंधित बीमारियों के लिए आधुनिक इलाज मिल सकेगा। केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) रांची के डायरेक्टर प्रो. डाॅ. बासुदेव दास ने जानकारी दी कि कांके में 500 बेड का एक अस्पताल बनेगा, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपये होगी।

उन्होंने आगे कहा कि मानसिक बीमारियों को लेकर लोगों में एक हिचक होती है, वे इन्हें छुपाने की कोशिश करते हैं और इलाज कराने से भी कतराते हैं। झारखंड में प्रस्तावित अस्पताल को बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य व तंत्रिका विज्ञान संस्थान की तरह ही राज्य के मेंटल हेल्थ को न्यूरोसाइंसेज से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। अस्पताल को न्यूरोसाइंसेज का दर्जा मिलने से उसकी स्वीकार्यता पहले से बढ़ जाएगी और यहां ज्यादा से ज्यादा लोग इलाज कराने के लिए आएंगे।

ये भी पढ़ें..ईंट भट्ठे में सो रहे मजदूर के परिवार पर जंगली हाथियों का हमला, मासूम समेत दंपती की मौत

कम पैसों में बेहतर चिकित्सा देने की कोशिश –

प्रो. दास ने कहा कि रांची के सीआईपी कैंपस में 500 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड का एक नया अस्पताल बनने का प्रस्ताव है। यहां ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी व वार्ड की व्यवस्था रहेगी। इस नए अस्पताल में सीआईपी की तरह ही मरीजों का इलाज कम पैसों में किया जाएगा। कम पैसों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना ही हमारी कोशिश है, लेकिन यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह अस्पताल को कैसे चलाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें