रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Chunav 2023) होने वाले हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। जिसके तहत भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
इनमें सबसे अहम है पाटन विधानसभा क्षेत्र, जहां से बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय सिंह बघेल (vijay baghel) को मैदान में उतारा है। राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं और वर्तमान में कांग्रेस राज्य में सत्ता में है। बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी में है। बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरने के लिए सांसद विजय बघेल (vijay baghel) को पाटन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। विजय बघेल (vijay baghel) वर्तमान में पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के संयोजक भी हैं। उम्मीदवारी की घोषणा के बाद बघेल का कहना है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और छत्तीसगढ़ की जनता की बदौलत वह कांग्रेस को चुनाव में हराएंगे। कुल मिलाकर पाटन विधानसभा में चाचा-भतीजे के बीच टक्कर होने वाली है।
ये भी पढ़ें..एमपी-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों लिस्ट, देखें किसे कहां…
इस सूची के अनुसार रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत खरसिया से महेश साहू को उम्मीदवार घोषित किया गया है तो वहीं धर्मजयगढ़ सीट से हरीशचंद्र राठिया को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन मीटिंग हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ से भी डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष साव और नेता प्रतिपक्ष चंदेल समेत कई नेताओं से दिल्ली में चर्चा की गई थी। जिसके बाद गुरुवार को 21 नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्र करने की रणनीति बनाई थी, जहां भाजपा हर चुनाव में कमजोर रही है। ऐसे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पिछली बार के मुकाबले इस बार जल्दी किया जाएगा। ताकि उन सीटों पर भाजपा के प्रति सियासी माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)