Home अन्य क्राइम 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानलेवा हमले के मामले में मिली...

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानलेवा हमले के मामले में मिली रिमांड

foreigners arrested

 

सोनीपत: सोनीपत के गांव पुगथला में पंचायती जमीन नीलामी मामले में एंटी गैंगस्टर एक्टिविटी यूनिट सोनीपत ने पांच रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है और गुरुवार को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया है।

पहले भी मिली थी न्यायिक हिरासत

एंटी गैंगस्टर एक्टिविटी यूनिट सोनीपत के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ शेष आरोपियों की तलाश करते हुए घटना में शामिल एक अन्य आरोपी हरेंद्र निवासी पुगथला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। जांच टीम ने आरोपी सतपाल निवासी पुगथला हाल निवासी न्यू शांति नगर धींगड़ा कॉलोनी, पानीपत और अमित निवासी डाहर, पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

यह भी पढ़ेंः-सीएम भूपेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे भतीजे विजय बघेल, पाटन सीट से लड़ेंगे चुनाव

ऐसे हुआ मामला 01 मई को सोनीपत जिले के गांव पुगथला निवासी सोमदत्त ने गन्नौर थाने में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी हाल ही में सरपंच बनी है। गांव में पंचायती जमीन की बोली होनी थी, जो 27 अप्रैल 2023 को इसी गांव के हरेंद्र, जितेंद्र, सतपाल के पिता मेरे घर आए। धमकी दी कि गांव की सारी पंचायती जमीन हम बो देंगे, तुम्हें इसकी बोली नहीं लगानी पड़ेगी। जब उसे बताया गया कि बोली लगानी पड़ेगी तो वह शाम को आया और हाथापाई, मारपीट शुरू कर दी और 8-10 राउंड फायरिंग की। थाना गन्नौर में मामला दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version