Home उत्तर प्रदेश Banda: चाची की हत्या में शामिल थे भतीजा-भतीजी, पुलिस ने गिरफ्तार कर...

Banda: चाची की हत्या में शामिल थे भतीजा-भतीजी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

involved-in-the-murder-of-their-aunt-in-banda

Banda: बदौसा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या पैसों और जमीन के लालच में गला रेतकर की गई थी। आपको बता दें कि यह खबर बांदा से है जहां एक करोड़पति चाची की हत्या उसके ही भतीजे और भतीजी ने दस लाख रुपये की सुपारी देकर करा दी।

Banda पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि पूरा मामला बदौसा कस्बे का है। कस्बे की रहने वाली रमाबाई (70) पत्नी गजोधर की 31 अक्टूबर को धारदार हथियार दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले की काफी गंभीरता से जांच की जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चित्रकूट जिले की रहने वाली रेखा त्रिपाठी और श्रीचंद्र चतुर्वेदी और बांदा जिले के नादनमऊ निवासी अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।

एसपी ने दी जानकारी, किस किसको भेजा गया जेल

इस घटना का खुलासा करते हुए बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात बदौसा कस्बा निवासी रमाबाई (70) पत्नी गजोधर की हंसिया से गला रेतकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था। एसपी ने बताया कि उसी समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। आज घटना का खुलासा कर दिया गया है, जिनके पास से आलाकत्ल हथियार, खून से लथपथ रूमाल और शर्ट बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-सोपोर में एक आतंकी ढेर, श्रीनगर में दो से तीन दहशतगर्द छिपे होने की आशंका, मुठभेड़ शुरू

साथ ही तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस दौरान थाना प्रभारी बदौसा जयचंद्र सिंह, उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र यादव, कांस्टेबल बृजभूषण आर्य, अनुराग यादव, नितिन कुमार, प्रदीप कुमार, शेर सिंह और महिला कांस्टेबल राखी मौजूद रहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version