Home टॉप न्यूज़ सोपोर में एक आतंकी ढेर, श्रीनगर में दो से तीन दहशतगर्द छिपे...

सोपोर में एक आतंकी ढेर, श्रीनगर में दो से तीन दहशतगर्द छिपे होने की आशंका, मुठभेड़ शुरू

jammu-kashmir-encounter

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इस कड़ी में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षा बलों ने सोपोर में 24 घंटे से भी कम समय में एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, श्रीनगर जिले में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है। माना जा रहा है कि यहां दो-तीन आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

Jammu Kashmir:  मारे गए आतंकी नहीं हुई पहचान

बता दें कि शनिवार शाम को रामपुरा राजपोरा के जंगलों में मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि यह आतंकी दो दिन पहले बांदीपोरा में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का साथी है। जो मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। इससे पहले सुरक्षा बलों ने साहीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले शुक्रवार को सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।

Sopore Encounter: उत्तरी कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़

गौरतलब है कि कुपवाड़ा, बांदीपोरा और सोपोर के बाद उत्तरी कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो इलाके में छिपे आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद बढ़ी आतंकी गतिविधियां

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद से आतंकियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जनता की भारी प्रतिक्रिया से हताश होकर सीमा पार से आतंकी आकाओं ने आतंकियों को नागरिकों को निशाना बनाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Jammu Kashmir Encounter: बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी

20 अक्टूबर को आतंकियों ने गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के वर्कर्स कैंप पर हमला कर सात नागरिकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद 24 अक्टूबर को आतंकियों ने बारामूला जिले के गुलमर्ग के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहन पर हमला कर तीन जवानों और दो नागरिक कुलियों की हत्या कर दी थी। गगनगीर और गुलमर्ग में हुए दो हमलों में नौ नागरिकों और तीन सैनिकों की हत्या की व्यापक निंदा की गई थी।

आतंकियों ने इस महीने की शुरुआत में श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड भी फेंका था, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि इनमें शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version