Home जम्मू कश्मीर Jammu Kashmir Encounter: बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी ढेर,...

Jammu Kashmir Encounter: बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

Jammu Kashmir Encounter: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर है, जहां वे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी की रैली से पहले जम्मू-कश्मीर में दो जगहों (बारामूला और किश्तवाड़ ) पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना ने बारामूला में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। जबकि शुक्रवार को किश्तवाड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। जबकि दो जवान घायल हैं। दोनों जगहों पर सेना और पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है।

Jammu Kashmir Encounter: तीन आतंकी ढेर

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे बारामूला (Baramulla Encounter) जिले के क्रेरी के चक टप्पर इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी। देर रात ऑपरेशन रोक दिया गया था। आज सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर दूसरी तरफ जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में भी सेना और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ शनिवार सुबह से जारी है।

kupwara-encounter

किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो जवान शहीद

दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में शुक्रवार को किश्तवाड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे। साथ ही दो जवान घायल भी हुए हैं। सेना को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः- दुश्मन के जहाज व मिसाइल के लिए काल है VL SRSAM, नौसेना ने किया सफल परीक्षण

कठुआ में दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद

गौरतलब है कि इससे पहले कठुआ में राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। जबकि सुरक्षा बलों ने 11 सितंबर को उधमपुर में 3 आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने बताया कि सेना की फर्स्ट पैरा के जवानों को उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद आतंकियों को मार गिराया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version