Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाNepal fire: नेपाल के जंगल में लगी भीषण , तीन दिन बाद...

Nepal fire: नेपाल के जंगल में लगी भीषण , तीन दिन बाद भी नहीं बुझी

Nepal fire: काठमांडू के पड़ोसी जिले काभरेपालंचोक में महाभारत पर्वत श्रृंखला के जंगल में लगी आग पर तीन दिन बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। सरकार को इस घटना की जानकारी एक दिन बाद तब मिली, जब लोगों ने लगातार धुआं निकलता देखा और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।

Nepal fire:  अभी तक नहीं बुझी आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग काबू से बाहर है। काभरे जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे लगी आग पर गुरुवार शाम तक काबू नहीं पाया जा सका। जिले के मुख्य जिला अधिकारी उमेश कुमार ढकाल ने बताया कि जंगल पहाड़ की चोटी पर होने के कारण आग बुझाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस की टीमों की तैनाती के बावजूद आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका है।

ये भी पढ़ेंः- गुजरात में GST चोरी का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

हेलीकॉप्टरों ने बुझाई जाएगी आग

आग को आसपास की मानव बस्तियों तक फैलने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मुख्य जिला मजिस्ट्रेट ढकाल ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो स्थानीय लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। जंगल की आग पर काबू पाने की रणनीतियों पर चर्चा के लिए काभरे जिला वन कार्यालय में सुरक्षा प्रमुखों की बैठक होगी। बैठक के दौरान आग पर काबू पाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि यदि जमीनी प्रयास आग पर काबू पाने में विफल रहते हैं, तो गृह मंत्रालय से हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल का अनुरोध किया जाएगा।

काभरे जिला पुलिस प्रमुख बसुंधरा खड़का के अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से आग को बस्तियों तक पहुंचने से रोकने के लिए “फायर लाइन” बनाने का प्रयास चल रहा है। जंगल की आग फिलहाल आवासीय क्षेत्रों से 3-4 किलोमीटर दूर है। खड़का ने कहा कि बुधवार रात को स्थिति अधिक खतरनाक दिखी, लेकिन गुरुवार दोपहर तक आग की तीव्रता कुछ कम हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें