Neeraj Chopra World Athletics Championship: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को हंगरी के बुडापेस्ट में प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप ए क्वालीफायर में स्थान पाने वाले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने अपने पहले प्रयास में 83.00 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को पार करते हुए सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.77 मीटर का थ्रो दर्ज किया। इस जबरदस्त थ्रो के साथ ही नीरज ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
इस सीजन का सबसे बेहतर स्कोर
यह इस सीजन में नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। चोट से वापसी के बाद से वह लॉज़ेन डायमंड लीग में फॉर्म से बाहर थे, लेकिन इस प्रतियोगिता में वह अपने पहले थ्रो पर काफी दूरी हासिल करने में सफल रहे। एक ही थ्रो के दम पर उन्होंने चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर ओलंपिक तक में जगह बना ली है।
ये भी पढ़ें..AFG vs PAK: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 1 विकेट से हराया
The golden arm Neeraj Chopra #NeerajChopra 🇮🇳 pic.twitter.com/J0XaslKkIG
— ✨𝙑𝙞𝙠𝙖𝙨 𝘾𝙝𝙤𝙪𝙙𝙝𝙖𝙧𝙔✨ (@__vikass___) August 25, 2023
टोक्यो ओलंपिक में जीता था पदक
विश्व के शीर्ष क्रम के भाला फेंक खिलाड़ी के रूप में चैंपियनशिप में जाने से, नीरज अपने दूसरे और तीसरे प्रयास से चूक गए। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बुडापेस्ट 2023 के 19वें संस्करण में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाइंग कट 83.00 मीटर निर्धारित किया गया है। पिछले साल, 25 वर्षीय टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता ने यूजीन में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
नीरज (Neeraj Chopra) पहले ही ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वह डायमंड लीग विजेता भी हैं। रविवार को कम से कम 12 खिलाड़ी फाइनल में उतरेंगे. सत्ताईस भारतीय एथलीट बुडापेस्ट 23 में 15 स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)