Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरिलीज होते ही वायरल हो गया नीलकमल का सॉन्ग ’दुपट्टा में’, नम्रता...

रिलीज होते ही वायरल हो गया नीलकमल का सॉन्ग ’दुपट्टा में’, नम्रता मल्ला की अदाओं ने मचाया बवाल

bhojpuri-song-dupatta-mein

Latest Bhojpuri Song: मुंबईः भोजपुरी के सुपरहिट सॉन्ग ’चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ की शानदार सफलता के बाद नीलकमल और नम्रता मल्ला स्टारर सॉन्ग ’दुपट्टा में’ ने धूम मचा दी है। इस गाने को सिर्फ 1 दिन में 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है। सॉन्ग में एक बार फिर नीलकमल सिंह, नम्रता मल्ला और शिल्पीराज की तिकड़ी ने कमाल कर दिया है।

जहां नीलकमल सिंह और शिल्पीराज ने मिलकर शानदार प्लेबैक सिंगिंग की है, वहीं पावर पैक्ड परफॉर्मर नम्रता मल्ला के साथ नीलकमल सिंह की विशेषता वाले गाने के म्यूजिक वीडियो को भोजपुरी संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह गाना तेजी से एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी ने इस वीकेंड रविवार को ’दुपट्टा में’ गाना रिलीज़ किया। इसके गीतकार अजय बच्चन और नीलकमल सिंह हैं, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं।

नीलकमल सिंह गीत की सफलता से बहुत खुश हैं और कहते हैं कि सॉन्ग और संगीत मनोरंजन का सशक्त माध्यम है। यह जितना समृद्ध और गुणवत्तापूर्ण होगा, लोग इसे उतना ही अधिक पसंद और आशीर्वाद देंगे। हम टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के साथ भोजपुरी सॉन्ग को एक अलग तरीके से पेश करने की भावना में विश्वास करते हैं। यही वजह है कि हमारा पिछला सॉन्ग भी काफी हिट हुआ था और 1 महीने में 27 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सॉन्ग को देखा और अब ये सॉन्ग भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..करण देओल ने द्रिशा आचार्य संग लिये सात फेरे, वायरल हुईं…

दर्शकों का जो प्यार और आशीर्वाद हमें मिल रहा है, वह हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। वहीं सॉन्ग में नीलकमल सिंह के साथ डुएट करने वाले भोजपुरी सिंगर शिल्पीराज ने बताया कि “दुपट्टा में“ सॉन्ग में बहुत ही स्वैग है। मुझे इस गाने में बहुत मजा आया और मैं बहुत खुश हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें