Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसिनेमा के माध्यम से रूढ़िगत विषयों पर बात करने की आवश्यकताः आयुष्मान

सिनेमा के माध्यम से रूढ़िगत विषयों पर बात करने की आवश्यकताः आयुष्मान

मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आज ही के दिन एक साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह एक समलैंगिक व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे। आयुष्मान का कहना है कि समाज में जिन विषयों के बारे में लोग बात करने से कतराते हैं उन्हें नॉर्मल बनाने में वक्त लगता है।

आयुष्मान ने कहा कि टैबू या रूढ़िगत विषयों के बारे में सिनेमा के माध्यम से निरंतर बात किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे लोगों की मानसिकता बदलती है। हालांकि इसमें काफी वक्त और प्रयास लगता है और तब जाकर हम ऐसे विषयों को समाज में सहज बना पाते हैं।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद नगर निगम चुनाव : घोड़े पर सवार होकर वोट डालने…

मुझे खुशी है कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के माध्यम से हम भारत में मुख्यधारा की किसी फिल्म में समलैंगिक रिश्ते पर बात छेड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इससे लोगों की सोच कहीं न कहीं प्रभावित हुई है, तो हमारा प्रयास सफल हुआ है। आयुष्मान के अभिनय की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म डाॅक्टर जी, चंडीगढ़ करें आशिकी और अनेक में नजर आएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें