Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डNCP ने अजित पवार के खिलाफ चली नई चाल, बगावत करने वाले...

NCP ने अजित पवार के खिलाफ चली नई चाल, बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग

maharashtra-politics-sharad-pawar

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को दिन के घटनाक्रम के बाद आधीरात करीब एक बजे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के आवास का दरवाजा खटखटाया। राकांपा ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार सहित नौ विधायकों को सदस्यता के अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की। याचिका में अजित के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य सदस्यों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है।

यह याचिका राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड ने दाखिल की है। जीतेंद्ने ने पत्रकारों को बताया कि कुछ समय पहले अध्यक्ष को अपात्रता याचिका सौंपी है। इसकी एक प्रति ई-मेल से भी भेजी गई है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को फोन किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर उन्हें मैसेज किया। इसकी एक प्रति WhatsApp पर भी भेजी गई है। अपात्रता याचिका व्यक्तिगत रूप से देने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Politics: अजीत पवार की बगावत के बाद MVA में नेता प्रतिपक्ष को लेकर छिड़ी जंग

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि अजित पवार सहित नौ विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष को सूचित किए बिना और पार्टी की नीतियों की अवहेलना करते हुए मंत्री पद की शपथ ली है। नौ विधायक किसी भी तरह से पार्टी के नहीं हो सकते. इन पर कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा गया है। अनुशासन समिति को भी पत्र लिखा गया है। अयोग्यता की सूचना संबंधित सदस्यों को भी भेज दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष जब भी हमें इस संबंध में बुलाएंगे हम उनसे मिलने जाएंगे।

Maharashtra Politics: MVA में नेता प्रतिपक्ष को लेकर छिड़ा विवाद

वहीं महाराष्ट्र में सियासी (Maharashtra Politics) खेल के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर महाविकास आघाड़ी (MVA) में मतभेद उभर गया है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर दावा किया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का अधिकार उनके पास है, वह संवैधानिक नियमों के तहत इस पद पर नियुक्ति करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नौ विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इससे पहले अजित पवार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, लेकिन रविवार को उन्होंने नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। वहीं रविवार देर शाम ही एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की बैठक के बाद जीतेंद्र अव्हाड को नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक नियुक्त करने का फैसला किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें