Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमएनसीबी ने हुक्का बार पर मारा छापा, नशे की खेप बरामद

एनसीबी ने हुक्का बार पर मारा छापा, नशे की खेप बरामद

हिसार: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार इकाई ने हुक्का बार संचालक को पंचकूला से गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने उसके पास से 43 हुक्का और 22 किलो 200 ग्राम निकोटिन बरामद किया है।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इकाई हिसार के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने सोमवार को बताया कि हरियाणा एनसीबी के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और डीएसपी हिसार राजसिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हमारी एक टीम कांड संख्या 611 की जांच के लिए सदर भिवानी गई थी। /2022 पंचकूला में। टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह कर रहे थे। टीम में सब इंस्पेक्टर हेमराज, हेड कांस्टेबल राजबीर, विजय और कांस्टेबल प्रमोद शामिल थे। इसी बीच पंचकूला में एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि सेक्टर 15 के मकान नंबर 2312 निवासी अक्षत नेहरा सेक्टर 9 की पहली मंजिल की दुकान नंबर 50 में हुक्का बार चलाता है।

जानकारी के अनुसार वह बार चलाने के साथ ही मुख्य संचालक व सप्लायर भी है, जो युवाओं में नशे की लत में लिप्त है। सूचना के बाद एनसीबी यूनिट ने तुरंत ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर प्रवीण कुमार के साथ छापेमारी कर नशीले पदार्थ की खेप बरामद की। आरोपी के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर 14 थाने में केस नंबर 145 दर्ज किया गया है। यूनिट हिसार प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-डॉ. नवनीत सहगल बोले-यूनिवर्सिटी गेम्स के खिलाड़ियों को उपहार में दिया जाएगा ODOP किट

रिमांड अवधि के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी और इस धंधे से जुड़े अन्य सप्लायरों के नाम व पते की जानकारी ली जाएगी। एनसीबी यूनिट हिसार इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि ये ड्रग्स जहां से भी मंगवाए गए हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी मादक पदार्थ बिकता दिखे तो इसकी सूचना एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर दें ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें