Home प्रदेश हरियाणा में एक बार फिर नायब सैनी सरकार, अनिल विज समेत ये...

हरियाणा में एक बार फिर नायब सैनी सरकार, अनिल विज समेत ये नेता बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

nayab-singh-saini

Haryana CM Oath Ceremony, पंचकूला: हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी है। नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने गुरुवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कांग्रेस के मेवा सिंह को हराकर कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव जीता है। नायब सिंह सैनी के अलावा अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली है। अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं।

नायब सैनी कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री

इसके अलावा भाजपा विधायक कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, राव नरबीर सिंह, विपुल गोयल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं सोनीपत सीट की गोहाना सीट से विधायक अरविंद कुमार शर्मा को भी नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। भाजपा विधायक श्याम सिंह राणा, कृष्ण कुमार बेदी, रणबीर गंगवा, श्रुति चौधरी और आरती सिंह राव ने मंत्री पद की शपथ ली।

ये भी पढ़ेंः- ‘न्याय की देवी’ की आंखों से हटी पट्टी, अब हाथ में तलवार की जगह संविधान, जानें क्या हैं मयाने

शपथ से पहले की विशेष पूजा

शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ( Naib Singh Saini ) पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज मैंने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेश में अपने सभी परिजनों की खुशहाली की कामना की। माता का आशीर्वाद मुझे निरंतर सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”

PM Modi समेत कई राज्यों के सीएम हुए शामिल

बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य सीएम, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सभी नेता मौजूद हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटें जीती थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version