Featured दुनिया

शरीफ परिवार के अच्छे दिन शुरू, संपत्ति खरीद भ्रष्टाचार के आरोप से बरी हुए नवाज के बेटी-दामाद

इस्लामाबादः पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के हाथ में पाकिस्तान की सत्ता आते ही शरीफ परिवार के अच्छे दिन आने शुरू हो गए हैं। पूर्व पीएम के समधी इशाक डार को वित्त मंत्री बनाए जाने के बाद गुरुवार को नवाज शरीफ के बेटी-दामाद संपत्ति खरीद भ्रष्टाचार के आरोप से बरी हो गए हैं। इन पर लंदन के एवेनफील्ड में भ्रष्टाचार कर संपत्ति खरीदने का आरोप था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और मरियम के पति सफदर पर नवाज के प्रधानमंत्री रहते हुए आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इन तीनों पर भ्रष्टाचार से अर्जित धन से लंदन के एवेनफील्ड में संपत्ति खरीदने का आरोप लगा था।

चार साल पहले छह जुलाई 2018 को एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दस साल कैद की सजा सुनाई गयी थी। इसके अलावा नवाज की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को सात साल कैद की सजा सुनाई गयी थी। नवाज शरीफ के दामाद सफदर को भी एक साल कैद की सजाई सुनाई गई थी। सफदर पाकिस्तानी सेना के कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस सजा के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की गयी थी। कुछ समय पहले अदालत ने एवेनफील्ड संबंध में दायर इस अपील पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

ये भी पढ़ें..विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले-चीन के साथ सम्मान-संवेदनशीलता का रिश्ता चाहता है भारत

न्यायमूर्ति आमेर फारुक और न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कयानी की दो सदस्यीय पीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई की थी। उच्च न्यायालय ने आज मरियम नवाज और उनके पति सफदर को इस मामले में बरी कर दिया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि झूठ और चरित्र हनन की तमाम कोशिशें आज ध्वस्त हो गयी हैं। मरियम नवाज का बरी होना कथित जवाबदेही प्रणाली के मुंह पर तमाचा भी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…