Navratri Look: नवरात्रि पर दें अपने लुक को एथनिक टच, दिखें खूबसूरत

15

Navratri looks : ढोल, ढाक, डांडिया और माता के जयकारे। नवरात्रि पर्व (Navratri 2023) की शुरुआत होने वाली है। मां दुर्गा के आगमन को पंडाल सजने लगे हैं। मंदिरों और घरों में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन नौ दिनों भक्तजन पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं, तो वहीं खासतौर पर महिलाएं भी सजती-सवंरती नजर आती हैं। नवरात्रि में एथनिक लुक उन पर चार चांद लगाता है। अगर आप भी नवरात्रि में दूसरों से अलग दिखना चाहती हैं, तो एक बार इन लुक्स (Navratri looks) को जरूर देखें –

साड़ी में दिखें खूबसूरत –

बात जब ट्रेडिशनल लुक की हो तो सबसे पहले साड़ी की ही बात आती है। साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो हर महिला पर खूबसूरत दिखता है। आप साड़ी को कई तरह से पहन सकती हैं। वहीं, साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी आपके लुक (Navratri looks) में चार चांद लगा देगी।

अनारकली कुर्ता से पाएं परफेक्ट लुक

अगर आप ऐथनिक लुक चाहती हैं, साथ ही साड़ी को संभालने से डर रही हैं। तो ऐसी स्थिति में आप अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं। नवरात्रि के लिए अनारकली कुर्ता खरीदते समय ध्यान रखें कि इसमें हेवी वर्क और चौड़ा बाॅर्डर हो। आप इसे दुपट्टा व मैचिंग की लेगिंग के साथ पहनकर अपना लुक (Navratri looks) कंप्लीट करें।

ये भी पढ़ें..Blouse Designs: शादी के लहंगे के लिए ढूंढ़ रही हैं लेटेस्ट डिज़ाइन का ब्लाउज,…

लाॅन्ग स्कर्ट में दिखें सबसे अलग

पिछले कुछ साल से इंडो-वेस्टर्न स्टाइल का बोलबाला है। इस नवरात्रि आप भी इस ट्रेंड को फाॅलो कर सकती हैं। लाॅन्ग स्कर्ट के साथ टाॅप काफी खूबसूरत दिखता है। अगर आप नवरात्रि में सबसे अलग व खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एक बार इस ड्रेस को भी ट्राई करें। बस ध्यान रखें कि आपका स्कर्ट ट्रेडिशनल हो।

गरबा के लिए हो ऐसी ड्रेस

नवरात्रि में कहीं-कहीं डांडिया नाइट का भी आयोजन किया जाता है। अगर आप भी डांडिया नाइट में शामिल होने जा रही हैं, तो सबसे पहले एक अच्छी ड्रेस का चुनाव कर लें। डांडिया के दौरान लहंगा या लाॅन्ग स्कर्ट ही महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। आप लहंगा या पारंपरिक स्कर्ट चुनते समय ध्यान रखें कि ये कम्फर्टेबल हों, जिससे आप डांडिया डांस खुलकर कर सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)