Featured जम्मू कश्मीर

Vaishno Devi: नवरात्रि के चार दिन में माता वैष्णो देवी के दरबार में 1.45 लाख भक्तों ने टेका माथा

वैष्णों देवी

जम्मूः शारदीय नवरात्रि के प्रथम चार दिन में करीब 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। जबकि यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अनुमान है कि इन नवरात्रि में करीब 3 लाख श्रद्धालु मां के समक्ष हाजिरी लगाएंगे। माता के दरबार में नवरात्र के दिनों में साल दर साल भक्तों की संख्या बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें..Assam: ब्रह्मपुत्र नदी के निर्माणाधीन पुल से टकराकर नाव पलटी, अधिकारी समेत कई लापता

पहले दिन 42 हजार भक्तों ने किए थे दर्शन

गुरुवार को यात्री पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्रि पर 42 हजार श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन किया। जबकि दूसरे नवरात्रि पर 38,216 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी दरबार पहुंचे। बुधवार को तीसरे नवरात्रि पर 34,115 श्रद्धालुओं और गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक लगभग 32 हजार श्रद्धालु ने आरएफईडी यात्रा पर्ची लेकर मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के दर्शन के लिए रवाना हुए।

बीत छह सालों ने लगातार हो रही वृद्धि

बता दें कि बीते छह सालों से यह वृद्धि लगातार जारी है। हालांकि, कोरोना काल में यात्रा बंद होने के कारण कम ही श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 के शारदीय नवरात्र में 302057 भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी। इसी प्रकार वर्ष 2018 में 318753 और वर्ष 2019 के शारदीय नवरात्र में 364254 भक्तों ने प्राकृतिक पिंडियों के दर्शन किए थे। इस वर्ष भी शुरूआती चरण में भक्तों के उत्साह से अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्र में भक्तों की संख्या आसानी से साढ़े तीन लाख का आंकड़ा पार कर लेगी। प्रथम नवरात्र पर सुबह से ही पंजीकरण कक्ष के बाहर भक्तों की कतार लगी थी। शाम तक यह सिलसिला बरकरार रहा।

गौरतलब रहे कि धर्मनगरी कटड़ा में मां वैष्णो के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार, घोड़ा-पिट्ठू और हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। लुधियाना से आए दिव्यांग श्रद्धालु रिंकू ने बताया कि वह मां के दर्शन के लिए पहली बार आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)