Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: जूनियर व सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का होगा आगाज, 24 टीमें...

Ranchi: जूनियर व सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का होगा आगाज, 24 टीमें दिखाएंगी दमखम

रांची: होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के अल्बर्ट एक्का खो-खो स्टेडियम के प्रांगण में पहली बार खेलो इंडिया महिला लीग राष्ट्रीय जूनियर और सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 16 जनवरी से होगा। प्रतियोगिता के आयोजन में अनुमानित लगभग 25 लाख 93 हजार 240 रुपये की लागत आयेगी।

विधायक और झारखंड राज्य खो-खो संघ के चेयरमैन सीपी सिंह ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि प्रतियोगिता में विगत दिनों हुए 42वीं जूनियर व 32वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 2022 के सर्वश्रेष्ठ विभिन्न बारह-बारह राज्यों की 24 बालिका टीमें भाग लेंगी। एक टीम में 15 बालिका खिलाड़ी, एक कोच, एक मैनेजर, एक राज्य टीम प्रमुख प्रबंधक होंगे।

ये भी पढ़ें..बजट सत्र से पहले नई नियोजन नीति लाएगी झारखंड सरकारः सुप्रियो भट्टाचार्य

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न राज्यों के 60 तकनीकी पदाधिकारी एवं फेडरेशन के 12 अधिकारी तथा 80 लोकल राज्य संघ के अधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी व वॉलिंटियर अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में कुल संभावित 700 के करीब खिलाड़ी, ऑफिशियल एवं तकनीकी पदाधिकारी आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की टीमें 15 जनवरी 2023 को खेलगांव, होटवार, रांची पहुंचेंगी।

राज्य संघ के महासचिव संतोष प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 जनवरी को पूर्वाह्न 10:00 बजे से होगा। 19 जनवरी को दोपहर एक बजे इसका समापन समारोह होगा। दोनों टीमों की विजेता बालिका टीमों को 12 लाख रुपये का नकद पुरस्कार राशि मिलेगा। पहले स्थान पर आने वाली जूनियर बालिका टीम को नकद राशि के तौर पर दो लाख 75 हजार रुपये मिलेंगे। दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को एक लाख 75 हजार रुपये और तीसरे स्थान की टीम को 75 हजार रुपये मिलेंगे। चतुर्थ पुरस्कार के लिए भी इतनी ही राशि इनाम के तौर पर मिलेगी। सब-जूनियर बालिका टीम में पहले स्थान की टीम को दो लाख 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए एक लाख 75 हजार, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार के लिए 75 हजार रुपये मिलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें