Featured हेल्थ टॉप न्यूज़

National Doctor's Day: आखिर आज के ही दिन क्यों मनाया जाता है डाॅक्टर्स डे

Doctor.

नई दिल्लीः चिकित्सकों को यूं ही भगवान नहीं कहा जाता है। चिकित्सक अपने मरीज को स्वस्थ कर उसे नया जीवन प्रदान करते हैं। इस तरह तो चिकित्सक को हर दिन सम्मान और आभार जताया जाना चाहिए। लेकिन आज के दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर डाॅक्टरों का भरपूर आभार जताया जा सकता है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और चिकित्सकों की सेवा के प्रति समर्पित भाव रखने के मकसद से हर साल आज के दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। आज के दिन डाॅक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया जा सकता है। इस साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की थीम कोरोना वायरस से संबंधित रखी गयी है-बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड।

कब से मनाया जा रहा डॉक्टर्स डे? राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पहली बार जुलाई 1991 में मनाया गया था। चिकित्सक दिन-रात मेहनत के साथ पूरी लगन से अपने मरीजों को स्वस्थ करने में लगे रहते है। कोरोनाकाल में तो यह सभी ने देखा कि किस तरह चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों को स्वस्थ करने में जी-जान से मेहनत की और अभी भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःअप्रैल में 10 करोड़ के पार हुई iPhone 12 series की बिक्री

क्यों आज के ही दिन मनाया जाता है कि नेशनल डाॅक्टर डे आज के ही दिन एक जुलाई को भारत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक डॉक्टर बिधानचंद्र राय की जन्मदिन और पुण्यतिथि दोनों होती है। इसलिए आज के दिन उन्हें श्रद्धाजंलि देने के मकसद से और कार्यो के प्रति आभार जताने के लिए भारत में एक जुलाई को नेशनल डाॅक्टर डे मनाया जाता है। इस दिन चिकित्सकों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है।