जांजगीर चांपा (Janjgir Champa): जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी विभागों, जनपद और नगरीय निकायों के कार्यालयों का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में सुबह 10 बजे राष्ट्रगान के साथ कामकाज शुरू हुआ। इस दौरान अच्छे विचार भी रखे गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, गुड्डु लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विभिन्न कार्यालयों में बजाया गया राष्ट्रगान
जिला कलेक्टोरेट के अलावा जिला पंचायत, आदिवासी विकास, कार्यालय श्रम अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यानिकी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रेशम विभाग, सहकारी बैंक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित सभी कार्यालयों में राष्ट्रगान गाया गया।
यह भी पढ़ें-Jagdalpur: गाजे-बाजे के साथ राम भक्तों को कर रहे आमंत्रित
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर की विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था का जायजा लेते हुए अपर कलेक्टर कक्ष, एनआईसी, भू-अभिलेख शाखा, रिकार्ड कक्ष, खनिज शाखा, वित्त शाखा, शिकायत शाखा, लोक सेवा केन्द्र, खाद्य विभाग, सांख्यिकी विभाग और कार्यालयों का दौरा किया।
ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारीः डीएम
इस दौरान कलेक्टर कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने सभी शाखाओं के अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से संधारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय सहित कार्यालय परिसर की साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)