Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाप्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव फ्रांस पहुंचकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। फ्रांस पहुंचते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पेरिस में लैंड कर गया हूं। फ्रांस भारत के सबसे मजबूत साझेदारों में से एक है, जो हमारे देश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात को एक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मिले बहुमत के बाद भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गति मिलेगी।

मोदी-मैक्रों ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी और मैक्रों की एक दूसरे से गले लगने की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पेरिस में मुलाकात की। यह मुलाकात भारत-फ्रांस की दोस्ती को और गति देगी।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जर्मनी और डेनमार्क की यात्रा के बाद अंतिम पड़ाव में आज फ्रांस पहुंचे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें