उत्तर प्रदेश राजनीति

मुस्लिम वोटों के लिए सपा किसी भी हद तक गिर सकती है- नंद गोपाल नंदी

blog_image_6621116e10917

Lok Sabha elections 2024, लखनऊः रामनवमी के मौके पर राम मंदिर को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Nandi) ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुस्लिम वोटों के लालच में सपा किसी भी हद तक गिर सकती है।

रामगोपल की डिग्री पर उठाए सवाल

नंदी ने कहा कि रामगोपाल यादव एक प्रोफेसर होते हुए ऐसी घृणित और विभाजनकारी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे बयान उनकी डिग्री पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। इसी विकृत सोच ने सैकड़ों निर्दोष रामभक्तों पर गोली चलवाने का घोर पाप किया था। सनातन आस्था की आत्मा प्रभु श्री राम के बारे में ऐसे ओछे बयान इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोटों के लालच में किसी भी हद तक गिर सकती है।

ये भी पढ़ेंः- क्यों लगातार बढ़ रही मोदी की लोकप्रियता ?

उन्होंने कहा कि वोट बैंक को पोषित करने के लिए हिंदू आस्था और भक्ति को पाखंड बताना समाजवादी पार्टी की पतन और पतन की पराकाष्ठा है। इस चुनाव में जनता हिंदू विरोधी आसुरी शक्तियों को परास्त करेगी। रामद्रोही समाजवादी पार्टी का नामो निशान भी नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में सपा की 80 सीटें जीतना तय है।

रामगोलपाल यादव के इस बयान में मचा बवाल

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पहली रामनवमी पर सपा सांसद रामगोपाल यादव का एक बयान इन दिनों चर्चा के केंद्र में है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि रामनवमी हमेशा से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है। रामनवमी को कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है। जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)