Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं’, नंद गोपाल नंदी का...

‘विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं’, नंद गोपाल नंदी का सपा प्रमुख पर पलटवार

minister-nand-gopal-nandi

कानपुरः कानपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनपद पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं। समाजवादी पार्टी अब समाप्त होती हुई पार्टी है। औद्योगिक मंत्री ने विकास भवन में यहां के व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि देश में जब से प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथ में आई है, उसके बाद से लगातार विकास हो रहा है। पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश जब योगी सरकार आयी थी तब दो एयरपोर्ट थे, लेकिन अब नौ एयरपोर्ट हो चुके हैं। जेवर एयरपोर्ट तैयार होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से बढ़ेगा। मंत्री नंदी ने कहा कि केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब तक जेवर एयरपोर्ट सिर्फ हवा में ही तैयार हो रहा था। अब उसे जमीन पर उतार दिया गया है। औद्योगिक मंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में हुई समिट में 10 देश शामिल हुए और 19250 एमयू किए गए। समिट में 33 हजार करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों के करार हुए तथा इससे लगभग 93 लाख, 82 हजार 607 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर को सबसे अधिक फायदा हुआ और यहां सबसे अधिक रोजगार सृजित होगा। आने वाले पांच वर्ष में एक मिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश को तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..20 फरवरी से शुरू होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, ये रहा…

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न देशों का अध्ययन करने के बाद सबसे अच्छी पॉलिसी बनाई, जिससे लगातार देश का विकास हो रहा है। अब तो पड़ोसी दुश्मन देश भी भारत की ओर देखना शुरू कर दिया है। भाजपा वर्ष 2014 में आने के बाद से लगातार जनमानस के साथ जुड़कर काम रही है और साथ ही जनता बूथ तक जिताने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा डाटा सेंटर तैयार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें