देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़ करियर

20 फरवरी से शुरू होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, ये रहा शेड्यूल

CBSC
नई दिल्ली: देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं व 12वीं बोर्ड की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। 20 फरवरी सोमवार को 12वीं कक्षा की पहली मुख्य परीक्षा होनी है। जबकि दसवीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। बारहवीं बोर्ड का पहला पेपर हिंदी का और दसवीं बोर्ड का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा, बच्चे परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि 15 फरवरी को CBSE दसवीं का पहला टेस्ट पेंटिंग का था। वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की रही थी। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार 15 फरवरी से शुरू हुई 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी। ये भी पढ़ें..बंगाल पशु तस्करी: अणुव्रत की बेटी के ड्राइवर के नाम पर भी ली गई संपत्ति, जांच में बड़ा खुलासा बारहवीं की परीक्षाओं का शेड्यूल बारहवीं बोर्ड का पहला पेपर 20 फरवरी को हिंदी, 24 को अंग्रेजी, 27 को रिटेल, कृषि, मल्टीमीडिया, 27 को रसायन विज्ञान, 2 मार्च को भूगोल, 6 मार्च को फिजिक्स, 11 को गणित, 13 को शारीरिक शिक्षा, 16 मार्च को  बायोलॉजी का पेपर होगा। 17 को अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स), 20 मार्च को राजनीति शास्त्र , बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 25 को, इतिहास 29 को, लेखा 31 को, गृह विज्ञान 1 अप्रैल को, समाजशास्त्र- 3 अप्रैल को और  5 अप्रैल को मनोविज्ञान का पेपर होगा। 10वीं परीक्षाओं का शेड्यूल सीबीएसई (CBSE) के तहत दसवीं बोर्ड का पहला पेपर 27 फरवरी को अंग्रेजी विषय का होगा। इसके बाद 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन का होगा। जबकि 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा होगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देशभर के 7,250 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं। दुनिया भर के 26 देशों में सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हो गई। इन परीक्षाओं में 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल हो रहे हैं। इनमें से 21,86,940 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा और 16,96,770 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। हालांकि पहले दिन 15 फरवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक नहीं थी। इसका कारण यह है कि तब दसवीं और बारहवीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षाएं शुरू नहीं हुई थी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही हैं। छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सीबीएसई का कहना है कि अप्रैल तक चलने वाली इन सभी परीक्षाओं में 10 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लेना चाहिए। सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगीं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी दिशा निदेशरें के मुताबिक छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और उसके साथ साथ अपना पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना आवश्यक है। छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जीपीएस के साथ मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल और नकल न करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)