Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह यात्री बस से कुचलकर ट्यूशन जा रहे एक छात्र की मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा और बस में आग भी लगा दी।
पुलिस के अनुसार, कामदारगंज गांव निवासी पुष्पा कुमारी (14) अन्य दिनों की तरह अपनी दो सहेलियों के साथ दीपनगर पढ़ने जा रही थी। इसी क्रम में बिहारशरीफ से राजगीर की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने पुष्पा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
लोगों ने की चालक की पिटाई
उधर, इस घटना से लोग आक्रोशित हो गये और सड़कों पर उतर कर हंगामा किया। घटना के बाद भाग रहे बस चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बस में आग भी लगा दी। बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें-बिहार में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग? यहां देखें लिस्ट
जांच मे जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। डीएसपी नरुल हक ने बताया कि बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घायल बस ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)