पूर्णियाः पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए 53वें सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप (Senior Women’s National Handball Championship) के फाइनल में पंजाब ने दिल्ली को 40-25 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मेजबान बिहार की टीम ने हरियाणा के साथ संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीतकर इतिहास भी रच दिया। सेमीफाइनल में दिल्ली ने बिहार को 29-24 से हराया।
National Handball Champions: मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
फाइनल में जगह न बना पाने के बावजूद बिहार की महिला टीम का यह प्रदर्शन राज्य के खेल इतिहास में नया अध्याय है। पांच दिवसीय चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू और महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा शामिल थे। समापन समारोह में सांसद पप्पू यादव ने कहा, “खेल आज रोजगार और पहचान का माध्यम बन गया है। बिहार की बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।” उन्होंने राज्य की खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ेंः-एक महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी, शमी के वापसी की उम्मीदें बढ़ीं
National Handball Champions: ट्रॉफी और मेडल देकर हुआ सम्मान
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “यह गर्व की बात है कि पूर्णिया में राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। हमें अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी।” समारोह में हैंडबॉल संघ के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सर, तकनीकी समिति के अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के सचिव राजेश मिश्रा ने प्रस्तुत की, जबकि संचालन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और तकनीकी पदाधिकारियों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)