Home फीचर्ड Naga Chaitanya : नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की अनदेखी तस्वीरें...

Naga Chaitanya : नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने

Naga Chaitanya Sobhita: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) शादी के बंधन में बंध गए है। नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला की अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां प्रशंसकों को ‘सोचाय’ शादी के कुछ मजेदार और यादगार पलों की झलक देखने को मिली। तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) ने दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Naga Chaitanya: वेंकटेश दग्गुबाती ने शेयर की तस्वीरें

वेंकटेश दग्गुबाती ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पोस्ट पर एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। एक्टर ने शादी के जश्न की तस्वीरें ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्यार, खुशी और परिवार का जश्न ‘सोचै’।”

इन तस्वीरों में वेंकटेश नागा चैतन्य, नागार्जुन और उनके परिवार के साथ नजर आ रहे थे। पहली तस्वीर में एक्टर नागा चैतन्य को काला तिलक लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो परिवार के साथ एक फ्रेम में कैद हुए। वेंकटेश के साथ उनके भतीजे राणा दग्गुबाती भी हैं।

Naga-Chaitanya

Naga Chaitanya: नागार्जुन के साले है वेंकटेश

बता दें कि नागार्जुन (Nagarjuna) रिस्त में वेंकटेश के जीजा लगते हैं। नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती फिल्म मेकर डी रामानायडू की बेटी और वेंकटेश की बहन हैं। नागार्जुन ने 1984 में लक्ष्मी से शादी की थी। लक्ष्मी से नागार्जुन को एक बेटा नागा चैतन्य है। नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। शादी के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। पोस्ट में उन्होंने मीडिया, परिवार, दोस्तों और फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। एक्टर ने कहा था कि सहयोग की वजह से यह उनकी जिंदगी का यादगार पल बन गया।

ये भी पढ़ेंः- मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma को मिला ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड

नागा चैतन्य की शादी में लगा सितारों का जमावाड़ा

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में चिरंजीवी, महेश बाबू, राम चरण, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, राणा दग्गुबाती, नयनतारा और एनटीआर समेत इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं। नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। इसके बाद साल 2021 में दोनों अलग हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version