Featured दुनिया

Australia: ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर बहकर आयी रहस्यमय वस्तु, अंतरिक्ष एजेंसी ने जताई ये आशंका

australia Australia: केनबराः ऑस्ट्रेलिया में समुद्र के किनारे बहकर आई एक रहस्यमय वस्तु वहां के लोगों और वैज्ञानिक समुदाय के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने उक्त वस्तु को भारतीय रॉकेट का मलबा करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सुदूर तटीय क्षेत्र ज्यूरियन खाड़ी के पास एक रहस्यमय वस्तु देखी गई। इसके बाद लोग उनकी तस्वीरें खींचने के अलावा उनके साथ सेल्फी लेने और तस्वीरें खिंचवाने लगे। बाद में पुलिस पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर लोगों को वहां से हटाया। इसकी पहचान को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं। कुछ ने इसे सेना से जोड़ा तो कुछ ने इसे मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान से जोड़ा। जब इसकी जांच वैज्ञानिकों को सौंपी गई तो इसकी पहचान रॉकेट के बार्नकल हिस्से के रूप में की गई। ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि वस्तु संभवतः भारतीय रॉकेट का मलबा है। ये भी पढ़ें..Jaipur Mumbai Express Firing: इस बात से परेशान था आरोपी कांस्टेबल!... एजेंसी से जुड़े वैज्ञानिक इसे भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के तीसरे चरण का मलबा बता रहे हैं। उनका कहना है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मध्यम-लिफ्ट प्रक्षेपण यान संचालित करता है। ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मलबे के रूप में मिली वस्तु की ऊंचाई करीब 2 मीटर है। इसके ऊपर से केबलें लटक रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)