Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार का कहर, ट्रक के पीछे जोरदार टकराई अनियंत्रित कार, 6...

तेज रफ्तार का कहर, ट्रक के पीछे जोरदार टकराई अनियंत्रित कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

 

Road accident in Muzaffarnagar

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गई। इससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के शाहपुर कट के पास हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान शिवम, पार्श, दीपक शर्मा, कुणाल, धीरज और विशाल के रूप में हुई।

पुलिस ने कही यह बात

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 4 कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया क्षेत्र अधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने बताया कि तेज रफ्तार सियाज कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे कार सवार सभी छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-Dengue: तेज बुखार को न करें नजरंदाज, हो सकता है डेंगू

दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे युवक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार छह युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। तभी दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर शाहपुर कट के पास कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे से टकरा गई और उसमें फंस गई। इससे कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें