spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाम्यूजिक आइकन Elton John को दिखना हुआ बंद, कार्यक्रम के दौरान किया...

म्यूजिक आइकन Elton John को दिखना हुआ बंद, कार्यक्रम के दौरान किया खुलासा

Los Angeles : संगीत आइकन और पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता एल्टन जॉन (Elton John) ने खुलासा किया है कि, आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं गायक ने ‘द डेविल वियर्स प्राडा: द म्यूजिकल’ में कहा कि, वह केवल सुनकर ही शो का आनंद ले पा रहे हैं क्योंकि वह शो को देख नहीं सकते हैं।

एल्टन जॉन ने कार्यक्रम के दौरान किया खुलासा         

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन (Elton John) एड्स फाउंडेशन के चैरिटी कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर कहा, “मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और इस वजह से मैं प्रदर्शन नहीं देख पाया, लेकिन मैंने इसे सुनकर आनंद लिया है।”

संक्रमण के चलते गई दूसरी आंख की रौशनी  

जानकारी के अनुसार जॉन एल्टन (Elton John) ने हाल ही में बताया कि, उनकी नजर कमजोर हो गई है और स्वास्थ्य समस्या के कारण नए एल्बम पर वह काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खाली बिन काम के बैठे काफी दिन हो गए हैं। अब मुझे बस उठना है। दुर्भाग्य से जुलाई में संक्रमण की वजह से मेरी दाहिने आंख की रोशनी चली गई और अब मुझे चार महीने हो चुके हैं। मेरी बाईं आंख भी ठीक नहीं है। उम्मीद है कि, यह जल्द ठीक हो जाएगी, लेकिन मैं इस समय परेशान हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं काम करना चाहता हूं मगर स्टूडियो में जाकर रिकॉर्डिंग करना, मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि मैं कोई भी गीत देख या उसके लिरिक्स पढ़ नहीं पाऊंगा। हम इसे बेहतर बनाने की कोशिश में हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Parliament Session : विपक्षी दलों के विरोध से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

आंखों की रोशनी जाना मेरे लिए झटका-  Elton John     

इसके साथ ही उन्होंने कहा मेरे आंखों की रोशनी जाना मेरे लिए झटका है। मैं अब कुछ भी देख, पढ़ या लिख नहीं सकता। इसके साथ ही जॉन ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री एल्टन जॉन: इट्स नेवर टू लेट के प्रचार के दौरान अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति में से एक हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें