Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: नगर निगम वार्डों में करा रहा नालियों की सफाई, मच्छररोधी दवाओं...

Dhamtari: नगर निगम वार्डों में करा रहा नालियों की सफाई, मच्छररोधी दवाओं का हो रहा छिड़काव

धमतरी (Dhamtari): लंबे समय के बाद धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों में बड़े पैमाने पर जल निकासी नालियों की सफाई की जा रही है। सड़क किनारे बने जलनिकासी नालों की सफाई जेसीबी से करायी जा रही है। वहीं, शहर के कुछ वार्डों में फॉगिंग मशीन से भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है, इससे लोगों को राहत मिली है।

शहर के अधिकांश वार्डों में नाली का पानी ठीक से नहीं बह रहा है। इसका मुख्य कारण नालों में कूड़ा डालना है। नालियों में जमा गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा पनपने लगा है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हर वार्ड में शाम के समय फॉगिंग मशीन चलाने की जरूरत है। शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है, जिसके चलते स्वच्छता विभाग की टीम अलग-अलग वार्डों में जाकर कूड़ा उठाने से लेकर नालों की सफाई कर रही है। जागरुकता के अभाव में कई दुकानदार आज भी कूड़ा नालियों में फेंक देते हैं।

ये भी पढ़ें..CG News: नोटिस के बाद भी बंगला खाली नहीं कर रहे विधायक, मची सियासी घमासान

सिहावा रोड पर पानी का बहाव बंद

सिहावा रोड पर ओसिया विहार कॉलोनी से देव वेल्डिंग तक पानी का बहाव बंद हो गया है। नवागांव वार्ड में छोटी-छोटी नालियां सफाई के अभाव में बजबजा रही हैं। एफसीआई के आसपास चौबीस घंटे गंदा पानी जमा रहता है। सिहावा चौक बकरे नाला, पीडी नाला, सोरिद नाला, रामबाग नाला, सदरबाजार नाला, आमापारा नाला, जालमपुर नाला गंदे पानी से भरे हुए हैं। वहां मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। नालियों में गंदे पानी की उचित निकासी न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। खासकर अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, मच्छरों की संख्या बढ़ने से हर नागरिक परेशान हो रहा है। शहर के नागरिक मोहन कुमार साहू और तेजेंद्र देवांगन का कहना है कि निगम को लगातार सफाई का काम करना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें