Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यखाना-खजानानाश्ते में बनाएं मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच, जानें आसान रेसिपी

नाश्ते में बनाएं मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच, जानें आसान रेसिपी

grill-sandwich

नई दिल्लीः नाश्ते में आज क्या बनाएं, यह सवाल लगभग हर गृहिणी रोज सुबह सोचती है। हर रोज नाश्ते में अलग-अलग चीजें बनाना आसान नहीं है। वहीं, नाश्ता भी कुछ ऐसा होना चाहिए, जो स्वाद के साथ सेहतमंद भी हो। अगर आप भी नाश्ते को लेकर नई रेसिपी ढूंढ़ रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच की रेसिपी। मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच चटपटा होता है, जो आपके घर में सबको पसंद आएगा। यह रेसिपी शेयर की है saltinall ने। तो आइए जानते हैं रेसिपी –

मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच बनाने के लिए जरूरी सामग्री –

ब्रेड पीस – 4
उबले आलू – 2 मैश किए हुए
हरी धनिया पत्ती – एक टेबल स्पून बारीक कटे
हरी मिर्च – 2
सरसों के दाने – 1 टी स्पून
कड़ी पत्ते – 5-6
नमक – स्वादानुसार
हल्दी पाउडर – 1 टी स्पून
हरी धनिया की चटनी – 4 टेबल स्पून
प्याज व टमाटर – गोल स्लाइज में कटे हुए

ये भी पढ़ें..चाय के साथ ट्राई करें एक नया स्नैक्स, आलू-प्याज से बनाएं लच्छे पकौड़े

मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच बनाने की विधि –

  • सबसे पहले पैन गर्म करें। इसमें सरसों के दाने, कड़ी पत्ते व हरी मिर्च डालें।
  • सरसों के दाने फड़कने पर इसमें मैश किए हुए उबले आलू मिलाएं।
  • अब कड़ाही में नमक व हल्दी पाउडर डालकर आलू को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • सैंडविच का मसाला तैयार है।
  • अब ब्रेड का एक पीस लें। इसके ऊपर हरी धनिया की चटनी लगाए।
  • अब आलू का मसाला व टमाटर और प्याज को इसके ऊपर अच्छी तरह लगाएं और ब्रेड के दूसरे पीस से इसे बंद कर दें।
  • अब ग्रिलर में सैंडविच को ग्रिल कर देें।
  • मुंबई स्टाइल ग्रिल सैंडविच तैयार है। इसके ऊपर चाट मसाला और बटर लगाकर गर्मा-गरम सर्व करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें