Home महाराष्ट्र Pune railway station bomb news: पुणे रेलवे स्टेशन को मिली बम से...

Pune railway station bomb news: पुणे रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

mumbai-news

Pune railway station bomb news: पुणे रेलवे स्टेशन पर बम होने की धमकी भरा फोन कॉल करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले में सागर भंडारी (40) से गहन पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि, सागर ने शराब के नशे में धुत्त होकर यह फोन कॉल किया था।

Pune railway station bomb news: अज्ञात नंबर से मिली धमकी     

पुलिस के अनुसार रविवार को पुणे सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बम रखा गया है। पुणे सिटी पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए पुणे रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे की तलाशी, लेकिन कहीं बम नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: Haryana: युवक को गोली मारने का वीडियो आया सामने, हंसी मजाक में चली थी गोली!

Pune railway station bomb news: मामले की जांच में जुटी पुलिस 

बता दें, इसके बाद इस मामले को तत्काल पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया और कॉल को ट्रेस किया गया। जांच में पता चला कि, धमकी भरा फोन काल पिंपरी चिंचवड़ के किवले गांव से आया था। पुलिस ने तत्काल किवले गांव में जाकर फोन करने वाले सागर भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version