Home हरियाणा Youth being shot in haryana: युवक को गोली मारने का वीडियो आया...

Youth being shot in haryana: युवक को गोली मारने का वीडियो आया सामने, हंसी मजाक में चली थी गोली!

youth-being-shot-in-haryana-surfaces

Youth being shot in haryana, Fatehabad:शहर के सिरसा रोड स्थित सिंगला धर्मकांटा पर शनिवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि धर्मकांटा के कमरे में कुछ युवक मौजूद हैं। घटना के दो दोस्त अन्य लोगों के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक दूसरे की कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला देता है, जिससे दूसरे युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है।

Youth being shot in haryana: झारखंड का रहने वाला है मृतक

मृतक की पहचान फतेहाबाद के शिव नगर निवासी 45 वर्षीय मनोज बंसल के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक मनोज के भतीजे संदीप गोयल की शिकायत पर आरोपी पलविंदर उर्फ ​​पम्मा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस को दी गई शिकायत में पुरानी तहसील चौक निवासी संदीप गोयल ने बताया है कि उसके मामा मनोज मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। वह पिछले काफी समय से अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ फतेहाबाद में रह रहे थे। फतेहाबाद में सिरसा रोड पर उनका सिंगला धर्मकांटा है।

Youth being shot in haryana: सीसीटीवी फुटेस से साफ हुई घटना

वारदात भी तौल मशीन पर बने कमरे में हुई। संदीप ने बताया कि शाम को जब वह अपनी दुकान पर थे तो शिव नगर का निशांत सिंगला उनके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ ​​पम्मा ने उसके चाचा को गोली मार दी है। इसके बाद वह निशांत को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि उसके चाचा की मौत हो चुकी है। पुलिस ने वारदात स्थल पर लगे कैमरे की फुटेज खंगाली तो देखा कि तौल मशीन पर बने कमरे में 5 लोग बैठे थे। इनमें मनोज बंसल और उसकी हत्या का आरोपी पम्मा एक बेड पर बैठे थे। वहीं, तीन लोग टेबल के दूसरी तरफ थे। इनमें से एक मोबाइल पर बात करने में व्यस्त था। बाकी लोग मजाक कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-Haridwar News : दबंगों के हौसले हुए बुलंद, दिन-दहाड़े युवक पर किया फायरिंग

इसी बीच पम्मा ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर मनोज की कनपटी पर लगा दी। इसके बाद भी मनोज शांत रहा। 2 सेकंड बाद पम्मा ने पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया। गोली सीधे मनोज की खोपड़ी में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। गोली चलते ही कमरे में मौजूद बाकी लोगों के होश उड़ गए। वहीं, पम्मा भी अवाक रह गया। इसके बाद पम्मा बिस्तर से उठता है और अपनी चप्पल पहनता है। इसके साथ ही पम्मा समेत दो लोग कमरे से बाहर निकल जाते हैं। मोबाइल पर बात करने वाला व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति कमरे में ही रह जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version