Maharashtra , लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ( Waqf Board) ने अपना दावा किया है। साथ ही 100 से ज्यादा किसानों को नोटिस भेजा है। इस संबंध में औरंगाबाद कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Maharashtra: 103 किसानों को भेजा नोटिस
दरअसल, संभाजीनगर के वक्फ बोर्ड ( Waqf Board) ने अहमदपुर के 103 किसानों की 300 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर दावा किया है। किसानों को नोटिस भेजकर अपनी बात रखने को कहा गया है। वक्फ ट्रिब्यूनल ने औरंगाबाद कोर्ट में याचिका संख्या 17/2024 के तहत तलेगांव के 103 किसानों की जमीन पर दावा किया है। किसानों को व्यक्तिगत तौर पर नोटिस भी जारी किए गए हैं। इस नोटिस के बाद गांव के करीब 75 फीसदी लोगों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ेंः- Railway Minister बोले- महाकुंभ के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन सेवा, बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं
Waqf Board: किसानों को दिखाने होंगे जमीन कागज
इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता मोहम्मद इस्माइल ने कहा, अगर किसान जमीन पर अपना हक जताते हैं तो उन्हें कागज दिखाने चाहिए। लेकिन अगर यह वक्फ की जमीन है तो उन्हें अपनी जमीन वापस लेने के लिए नोटिस जारी करने का अधिकार है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ट्रिब्यूनल कोर्ट को देखना चाहिए कि जमीन के मालिकाना हक के कागज किसके पास हैं। अगर वह जगह वक्फ रजिस्टर में है तो आज नहीं तो कल वह जगह वापस करनी ही पड़ेगी।
लेकिन अगर यह किसानों की जमीन है तो वे कागज दे दें। नियमानुसार जिसके पास कागज होंगे उसे ही इस जमीन का हक मिलेगा। भाजपा के इस आरोप पर कि वक्फ किसानों की जमीन और मंदिरों पर जबरन कब्जा कर रहा है, AIMIM नेता ने कहा, यह महज आरोप है, पूरे देश में कोई भी एक भी ऐसी घटना नहीं बता सकता जहां वक्फ ने मंदिर की जगह पर जबरन कब्जा किया हो। लेकिन मस्जिदों और दरगाहों को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, उसके मुताबिक हमें परेशान किया जा रहा है।