Home महाराष्ट्र शख्स ने मंगवाई ऑनलाइन आइसक्रीम, खाते समय मिली कटी हुई उंगली, जानें...

शख्स ने मंगवाई ऑनलाइन आइसक्रीम, खाते समय मिली कटी हुई उंगली, जानें फिर क्या हुआ ?

ice-cream

मुंबईः मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मलाड़ इलाके में आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के दौरान एक शख्स के मुंह में इंसान की कटी हुई उंगली का टुकड़ा आय गया। घटना के सामने आने के बाद आइसक्रीम खाने वाले लोगों में दहशत बनी हुई हैं। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के बाद आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, उस टुकड़े को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया जहां पुष्टि हुई कि वह इंसान की उंगली थी।

दरअसल शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी। जब से उसे आइसक्रीम के अंदर इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला है, तब से वह बेचैन है। वह खाना भी नहीं खा पा रहा है। हालांकि, किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने अपनी व्यथा बताने के लिए आगे आया।

ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाई थी आइसक्रीम

पीड़ित ब्रेंडन फेराव ने बताया कि उसने Zepto ऐप के ज़रिए आइसक्रीम (Ice Cream) ऑर्डर की थी। लेकिन जेप्टो डिलीवरी बॉय ने उसे 2 यम्मो मैंगो आइसक्रीम और 1 यम्मो बटरस्कॉच (Butterscotch) आइसक्रीम दी। दोपहर में लंच करने के बाद उसने आइसक्रीम खाने की सोचा। आइसक्रीम खाते समय उसे लगा कि उसके मुंह में कुछ चला गया है, उसने जब मुंह से टुकड़ा बाहर निकाला और जांच करने पर पाया कि वह मांस का टुकड़ा था। वहीं अचानक कटी हुई उंगली मुंह में आने से वे डरे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- हैवानियत ! कलयुगी मां ने अपने मासूम बच्चे का गला काटकर गैस चूल्हे पर जलाया, ऐसे खुला राज

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

पीड़ित ने आगे कहा, इंसानी उंगली मेरे मुंह में जाने के बाद मुझे कुछ भी खाने का मन नहीं कर रहा था। मैं बार-बार यही सोच रहा था कि इंसानी अंग मेरे मुंह में कैसे चला गया? यह बहुत बड़ी लापरवाही है। मैं अपना ब्लड टेस्ट करवाऊंगा कि सब ठीक है या नहीं? फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईसक्रीम कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं, उस टुकड़े को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया जहां पुष्टि हुई कि वह इंसान की उंगली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version