Home उत्तर प्रदेश हैवानियत ! कलयुगी मां ने अपने मासूम बच्चे का गला काटकर गैस...

हैवानियत ! कलयुगी मां ने अपने मासूम बच्चे का गला काटकर गैस चूल्हे पर जलाया, ऐसे खुला राज

mother-kills-son

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव जलालपुर हसना भूड़ में एक कलयुगी ने अपने चार वर्षीय बच्चे की गला काटकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी। इतना ही नहीं बच्चे के गैस चूल्हे में बच्चे के शव को जलाने का भी प्रयास किया। हालांकि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे का पिता घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि महिला को मानसिक हालत ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटे को जलता देख पिता के उड़े होश

बता दें कि हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर हसना भूड़ में कपिल अपनी पत्नी आदेश और चार साल के बेटे हर्ष उर्फ ​​कल्लू के साथ रहता था। कपिल की माने तो वह बुधवार सुबह किसी काम से जंगल गया था। जब वह लौटा तो देखा की उसकी पत्नी बेटे हर्ष को आंगन में लकड़ियों के बीच रखकर जला रही थी। यह देख उसके होश उड़ गए। कपिल ने तुरंत बच्चे को आग से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ेंः- Jaipur Accident: ट्रक के नीचे 4 घंटों तक दबी रही कार, मासूम सहित तीन की मौत

गला रेतकर की मासूम की हत्या

वहीं पुलिस जांच में पता चला कि कपिल की पत्नी ने पहले बच्चे का फावड़े से गला काटा, फिर उसे गैस पर जला दिया। जब वह नहीं मरा तो उसे आग में जला दिया। जब रात में कपिल घर लौटा तो घर का नजारा देखकर पूरी तरह से हिल गया। उसने चिल्लाकर घरवालों को बुलाया तो यह महिला अपने पति और घरवालों को मारने के लिए फावड़ा लेकर दौड़ी। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने पति कपिल की तहरीर आरोपी महिला आदेश देवी के खिलाफ बच्चे की हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है साथ ही महिला से पूछताछ कर रही है। उदर 4 साल के बच्चे की इस वीभत्स हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version