Home उत्तर प्रदेश डंपर और कार की जोरदार भिडंत , गर्भवती महिला सिपाही की दर्दनाक...

डंपर और कार की जोरदार भिडंत , गर्भवती महिला सिपाही की दर्दनाक मौत

mahoba-road-accident

Mahoba Road Accident : बुंदेलखंड के महोबा में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में डंपर कार की भिडंत में कार सवार गर्भवती महिला सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर किया गया। दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतिका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर      

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के प्रेमनगर निवासी निशी अग्निहोत्री (30) पत्नी सौरभ मिश्रा की तैनाती जनपद के थाना खन्ना में सात माह पूर्व हुई थी। बताया जा रहा है कि, वह मंगलवार को वह निजी चार पहिया वाहन से चालक मोहित उर्फ बंटी (30) के साथ झांसी से पति से मिलकर वापस लौट रही थी। देर रात कानपुर सागर राजमार्ग में देर रात खन्ना और चिचारा के बीच तेज रफ्तार डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में गर्भवती महिला सिपाही की दर्दनाक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी

हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने सीएचसी पहुंच महिला सिपाही के परिजनों को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजमार्ग में डंपर की टक्कर से महिला आरक्षी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें महिला आरक्षी की मौत हो गई और वाहन चालक घायल है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Arariya News : अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Mahoba Road Accident : नाजुक हालत में चालक रेफर    

डंपर और कार की भिडंत में कार सवार महिला सिपाही व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला सिपाही निशी को मृत घोषित कर दिया । जबकि चालक मोहित को जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर किया गया है। तो वहीं बताया जा रहा है कि मृतिका गर्भवती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version