Featured महाराष्ट्र क्राइम

Gold: अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ले जा रहे थे करोड़ों का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर धरे गए

मुंबईः सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामले में कुल 4,712 ग्राम सोना जब्त किया है। इसका बाजार मूल्य कुल करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य है। इन मामलों में सीमा शुल्क विभाग की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपितों से सीमा शुल्क विभाग की टीम गहन छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें..IND vs BAN: बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित ने इन पर मढ़ा पूरा दोष

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर सोने के साथ आरोपितों के आने जानकारी मिली थी। इसी वजह से सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी रखी। पहले मामले में सीमा शुल्क विभाग ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखा गया 1872 ग्राम सोना जब्त किया।

दूसरे मामले में फ्लाइट के शौचालय में छिपाकर रखा गया 2,840 ग्राम सोना बरामद किया गया। इन दोनों मामलों में सीमा शुल्क विभाग ने 4,712 ग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी के इस मामले में कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)