बिहार

मुकेश सहनी बोले, लालू यादव के चुनाव प्रचार में उतरने से आसान होगी इंडिया गठबंधन की राह

blog_image_661fd1d77df6b

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बिहार की राजधानी पटना रवाना होने से पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने मीडिया से मुलाकात की। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार करने पर वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं। इससे भारत गठबंधन और हमारे लिए राह आसान हो जाएगी।' इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

2 करोड़ रोजगार के वादे पर क्या बोले नेता

मुकेश सहनी ने कहा कि देश के गरीब संकट में हैं और आप हर जिले में आलीशान होटल की तरह कार्यालय बना रहे हैं। पीएम मोदी के इस बयान पर कि संविधान बनने के समय 80 से 90 फीसदी लोग सनातनी थे, मुकेश सहनी ने कहा कि हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, इसे किसने बनाया, इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। बात इस पर होनी चाहिए कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो आपने क्या वादा किया था, आपने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, क्या आप इसे पूरा कर रहे हैं, आपने कहा था कि आप विदेशों से काला धन वापस लाएंगे। आपने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, आपने कहा था कि 2022 तक आप पूरे देश में सभी गरीबों के लिए घर बनायेंगे। क्या आपने इसे तैयार किया है?

ये भी पढ़ेंः-सालों बाद एक मंच पर साथ दिखे राहुल और अखिलेश, BJP पर जमकर बोला हमला

मुकेश सहनी ने सरकार पर साधा निशाना

मुकेश सहनी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में चुनावी बांड के जरिए 16 हजार करोड़ रुपये का चंदा लिया गया। ईडी और सीबीआई की धमकी देकर आपने चंदा कैसे लिया? आपने बड़े-बड़े टेंडर कैसे दिए और बदले में उनसे चंदा कैसे लिया? देश का विकास नहीं हो रहा है। गरीब परेशान हैं और आप हर जिले में आलीशान होटल जैसे कार्यालय बना रहे हैं। आख़िर उनके पास इतना पैसा कहां से आ रहा है? वे 400 करोड़ रुपये खर्च कर केंद्र में बड़े कार्यालय बना रहे हैं। इससे पहले देश के युवाओं को नौकरी जरूर दें। सनातन क्या है, संविधान किसने बनाया, इस पर कोई बहस नहीं कर रहा, हम संविधान के साथ खड़े हैं। हम संविधान बदलने की बात करेंगे, उससे पहले हम उस व्यक्ति को बदल देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)