देश

झारखंड में सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर, IAS बनना है सपना

jharkhand-board-result

रांची: सब्जी विक्रेता साबिर अंसारी की बेटी जीनत परवीन झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में राज्य की पहली टॉपर बनी हैं। रांची के कांके स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा जीनत शहर से करीब 12 किमी दूर सतकनाडु गांव की रहने वाली हैं।

IAS बनना चाहती हैं जीनत

मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के करीब दो घंटे बाद जब स्कूल टीचर ने जीनत को बताया कि वह स्टेट टॉपर हैं तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। जीनत ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें विश्वास था कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह पूरे राज्य में टॉप करेंगी। जीनत का सपना आईएएस बनने का है। वह कहती हैं, मेरे माता-पिता ने कड़ी मेहनत की और हमारी शिक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी। मेरी चाहत है कि मैं उन्हें हर तरह की खुशी दे सकूं।'

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में प्रियांशी और इंटरमीडिएट में पीयूष-कंचन ने किया टॉप

क्या बोले जीनत के पिता?

जब ये खबर जीनत के पिता साबिर अंसारी को मिली तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन पास के बाजार में सब्जियां बेचता हूं और परिवार की गाड़ी चलाता हूं। आज मेरी बेटी के परिणाम ने मेरे संघर्ष को राहत दी है। बेटी जहां भी और जैसे भी पढ़ना चाहेगी, हम उसे आगे पढ़ाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)