मुंबईः फिल्म ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद एक बार फिर मृणाल ठाकुर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जल्द ही अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। मृणाल साल 2019 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अरुण विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘थडम’ की हिन्दी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आयेंगी। हालांकि इस फिल्म का टायटल अभी तय नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स का अनुसार फिल्म में आदित्य डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स के किरदार पर भी अभी सस्पेंस बरकरार है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम मेकर्स ने डिसाइड किया था, लेकिन बाद में किन्ही कारणों से फिल्म में सिद्धार्थ की जगह आदित्य को फाइनल किया गया। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित एक एक्शन-थ्रिलर होगी। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-किसान ने मछली पालन की ओर किया रूझान, लाखों की आमदनी…
वर्धन केटकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मुराद खेतानी और भूषण कुमार ने निर्मित किया है। वर्धन केटकर की बतौर निर्देशक यह फिल्म बॉलीवुड डेब्यू है। वहीं अगर मृणाल ठाकुर की बात करें तो वह इस फिल्म के अलावा साउथ फिल्म की रीमेक ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। वहीं आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म के अलावा ‘ओम द बैटल वीथिन’ में नजर आयेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)