Home अवर्गीकृत MPPSC के विवादित सवाल गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा- यह त्रुटि नहीं...

MPPSC के विवादित सवाल गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा- यह त्रुटि नहीं राष्ट्रद्रोह है

भोपालः एमपीपीएससी की हाल ही में हुई परीक्षा में कश्मीर को लेकर पूछे गए एक विवादित सवाल पर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रश्न पत्र में इस तरह के सवाल पूछने की इजाजत देने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार बताए कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे पीएससी प्रशासन का क्या एजेंडा है?

भूपेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश की उच्चतम प्रशासनिक परीक्षा में कश्मीर पाकिस्तान को देने सबंधी प्रश्न पूछना देश की संप्रभुता पर हमला है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिये कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है, क्या इस पर पीएससी परीक्षा प्रशासन को संशय है? अगर नहीं तो यह प्रश्न किस एजेंडे के तहत स्वीकृत किया गया। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि पीएससी प्रशासन की परीक्षाओं में निरंतर धांधलियों और अदालतों के निर्देशों के बाद उसकी प्रतिष्ठा तो घट ही रही थी, अब ऐसे राष्ट्रद्रोही प्रश्न पूछकर तो उसने खुद को व्यापमं से भी बदतर सिद्ध कर दिया है।

भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह सामान्य त्रुटि नहीं है, राष्ट्रविरोध है। परीक्षा प्रशासन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए गुप्ता ने पूछा कि इन राष्ट्रविरोधी प्रश्नपत्र बनाने वालों के घर बुलडोजर कब जायेगा।

पूर्व मंत्री ने साधा निशाना

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस मामले में एफआईआर की मांग करते हुए कहा कि पेपर सेट करने वालों पर एफआईआर होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कश्मीर को बचाने के लिए लाखों की तादात में आर्मी, पुलिस और कश्मीरी पंडितों ने जान दी उसे पीएससी कह रही है कि पाकिस्तान को दे देना चाहिए। भाजपा की यही मानसिकता है, आज यहां पूछा कल दूसरे भाजपा के स्टेट में यही सवाल पूछेंगे।

Exit mobile version