Home अवर्गीकृत यूपी चुनावः प्रथम चरण के लिए अब तक 46 प्रत्याशियों ने किया...

यूपी चुनावः प्रथम चरण के लिए अब तक 46 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

maharashtra-jharkhand-election-dates-to-be-announced-2024

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि पहले चरण के लिए अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 46 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार को कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले 22 मार्च को 04 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

किसने कहां से दाखिल किया नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के 08 लोकसभा क्षेत्रों के लिए जिन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उनमें से मंगलवार को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 04 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें इमरान मसूद भी शामिल हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, बहुजन माजिद अली समाज पार्टी से, राशिद खान और शबनम स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

इसी तरह कैराना लोकसभा सीट पर मंगलवार को 07 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें समाजवादी पार्टी से इकरा चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से श्रीपाल, समाजवादी पार्टी से वैकल्पिक उम्मीदवार नाहिद हसन, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से प्रीति कश्यप, अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी से विक्रम सैनी, आजाद अधिकार सेना से ओमवीर और निर्दलीय उम्मीदवार मनोज राणा शामिल हैं।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से संजीव कुमार बलियान, समाजवादी पार्टी से हरेंद्र सिंह मलिक, बहुजन समाज पार्टी से दारा सिंह प्रजापति, जयसमाता पार्टी से नील कुमार, सर्वजन लोक शक्ति से ओमपाल सिंह शामिल हैं। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से कविता, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से नंद किशोर पुंडीर और निर्दलीय उम्मीदवार गौतम आनंद, प्रदीप कुमार, चरण सिंह, राजकिशोर गर्ग हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बिजनौर लोकसभा सीट पर 04 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से विजेंद्र सिंह, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रामधन सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से राजपाल, मजलूम समाज पार्टी से फरमान शामिल हैं। नगीना (एससी) लोकसभा सीट पर अब तक कुल 05 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र पाल सिंह, समाजवादी आंदोलन पार्टी से धर्मवीर सिंह, पीपुल्स पार्टी से रवींद्र भारती शामिल हैं। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अब तक कुल 06 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें से 05 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से सर्वेश कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी से मो. इरफान, समाजवादी से डॉ. एसटी हसन, भारतीय बहुजन समता पार्टी से ओंकार सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी साधना सिंह शामिल हैं।

रामपुर लोकसभा सीट पर 05 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें परचम पार्टी ऑफ इंडिया से सैफत अली खान, जनसेवा सहायक पार्टी से जगत सिंह, लेबर पार्टी ऑफ इंडिया से अब्दुल कादर, अशोक कुमार और शिव प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार हैं। पीलीभीत लोकसभा सीट पर अब तक कुल 04 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें से 03 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से अनीस अहमद खान (फूल बाबू), समाजवादी पार्टी से भगवत सरन गंगवार और आदर्श पांडे शामिल हैं। स्वतंत्र उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ेंः-सीएम मोहन ने कहा- बहनें हमारी संस्कृति की रक्षक, इन्हें सरकार बना रही सशक्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन का समय सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2024 (बुधवार) है। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च 2024 (गुरुवार) को की जायेगी। उम्मीदवार 30 मार्च 2024 (शनिवार) तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को मतदान होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version