कोरबा: गोठान निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन निर्माण हो रहा है। इसकी उदाहरण कोरबा ब्लॉक के तिलकेजा में बनाए गए गोठान है। ग्राम तिलकेजा में मुख्यमंत्री के बहु उद्देशीय एवं महत्वाकांक्षी योजना गौठान में निर्माण कार्य के घटिया स्तर की पोल पहली बरसात (rain) में ही खोल दी। एक दिन की वर्षा ने ही ग्राम तिलकेजा की गौठान के शेड एवं दीवार को ताश की पत्ते की तरह ढहा दिया। गौठान का बरसात मे इस तरह गिरना, निर्माण के घटिया स्तर का साक्षात प्रमाण है, जो मुख्यमंत्री की योजना को पलीता लगा रहा है।
ये भी पढ़ें..ओआईसी के बहाने पाकिस्तान ने यूएन में भारत को घेरा, मिला…
सीमेंट शेड में बिना किसी सुरक्षा के लगाए गए। इसका नतीजा यह हुआ कि बीते दिनों हल्की हवा के साथ बारिश (rain) हुई। इसके चलते पूरा शेड ही तहस-नहस हो गया। इसमें कई पिल्लर भी धाराशाही हो गए। ग्राम तिलकेजा की जनपद सदस्य शकुंतला कैवर्त ने इस संबंध मे जांच हेतु कलेक्टर को शिकायत की है।
मानसूनी बारिश से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज
जगदलपुर: बस्तर में 15 जून को मानसूनी बारिश (rain) हुई, लेकिन इसके बाद बारिश की बेरुखी जारी रही। पांच दिन बाद सोमवार को बस्तर अंचल में मानसून के बारिश का सिलसिला रात में भी जारी रहा, आज सुबह तक बारिश होती रही, इसके बाद दिन में बारिश थम गई, लेकिन मौसम सुहाना हो गया। बारिश के प्रभाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश (rain) होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही साथ ही किसानों की चिंता कुछ कम हुई है। बस्तर के किसान अब उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी इसी तरह से अच्छी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में सभी भागों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने से बारिश (rain) की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने व हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)