Home मध्य प्रदेश MP Weather Update : मकर संक्रांति पर इन जगहों पर बारिश की...

MP Weather Update : मकर संक्रांति पर इन जगहों पर बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mp-weather-update

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। जबकि 15 जनवरी को आधे एमपी में बादल और बूंदाबांदी होने का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर भी इसमें शामिल हैं। आज सोमवार सुबह ग्वालियर-चंबल में कोहरा छाया रहा। वहीं, राजधानी भोपाल में भी सुबह से कोहरा छाया है, कहीं-कहीं बारिश की फुहारें भी गिर रही हैं।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी होने से मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इससे पहले 2 दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। रविवार को बैतूल, दमोह, रीवा, सतना और उमरिया में बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। आज सोमवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरेना, भिंड और दतिया में कोहरा रहेगा।

14 जनवरी को इन जगहों पर बारिश की संभावना 

जबकि 14 जनवरी को इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में बादल रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। 15 जनवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत 33 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 16 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और अशोकनगर में बादल और बूंदाबांदी के आसार है।

इन जगहों पर सबसे ज्यादा ठंड का असर

रविवार को कुछ जगहों पर सर्द हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिला। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में 5.2 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 21.8 डिग्री पर आ गया। बैतूल में बूंदाबांदी होने के बाद तापमान 23.2 डिग्री पर आ गया। गुना में एक ही दिन में 7.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यहां पर अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में पारा 20 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : अद्भुत, अलौकिक ‘महाकुंभ’ को देख गदगद हुए विदेशी श्रद्धालु, बोले- हम धन्य हुए

MP Weather Update : इंदौर और जबलपुर में सबसे ज्यादा ठंड    

इंदौर में तापमान 22.4 डिग्री, उज्जैन में 22.5 डिग्री और जबलपुर में 20.5 डिग्री रहा। प्रदेश में उमरिया सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 18 डिग्री पहुंच गया। सतना-गुना में 18.2 डिग्री, दमोह में 18.6 डिग्री, पचमढ़ी में 18.8 डिग्री, खजुराहो में 19.6 डिग्री, सिवनी में 19.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, शिवपुरी में 21 डिग्री, नौगांव में 21.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 22 डिग्री, रायसेन में 22.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 23.3 डिग्री, सागर में 23.6 डिग्री और धार में 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version