Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMp Weather Update: अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना, इन जिलों...

Mp Weather Update: अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट

Mp Weather Update: मध्यप्रदेश में मानूसन ने तेज रफ्तार पकड़ ली है, प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव हैं। जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सो में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। आज यानी शनिवार को भी ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के बाकी जिलों में भी पानी गिरेगा। वहीं, मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 जुलाई को भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

बताया जा रहा है कि, इससे दिन का तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को दिन का तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि, प्रदेश में दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी देखने को मिल रही है। इस वजह से प्रदेशभर में लगातार आंधी और बारिश का मौसम है। बता दें, भोपाल में इस बार सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। और पिछली बार 18 प्रतिशत कम यानी, 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बारिश हुई थी। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरसेगा।

ये भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: कई बीमारियों को साथ लेकर आता है बारिश का मौसम, ऐसे रखें सेहत का ध्यान

राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां कोटे की 28 प्रतिशत यानी, 10.5 इंच बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश होने से दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट हुई। वहीं, शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में 0.70 फीट पानी बढ़ गया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश का आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें