MP: घने कोहरे के बीच मंदिर से टकराकर ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, पायलट की मौत, दूसरा गम्भीर

85

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ट्रेनी प्लेन गुरुवार की घने कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य घायल हो गया। जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप गुरुवार रात लगभग साढ़े 11 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ।

ये भी पढ़ें..कंझावला केस में छठी गिरफ्तारी, अंजलि को 12 KM घसीटने वाली कार का मालिक आशुतोष अरेस्ट

दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हुए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया। प्रशिक्षु विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि ट्रेनी सोनू यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो आज शाम तक मुंबई से टेक्निकल टीम जाकर मामले की जांच करेगी। फिलहाल दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।

रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि “ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पटना (बिहार) निवासी कैप्टन विमल कुमार (50) की दुखद मौत हो गई, जबकि जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव (23) घायल हो गया।”

उन्होंने बताया कि प्लेन के टकराने से मंदिर का गुंबद भी टूटकर नीचे गिर गया। प्लेन मंदिर के गुंबद से इतनी जोर से टकराया की उसके परखच्चे उड़ गए। मंदिर से टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों तरफ बिखर गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)